राजनांदगांव

जकांछ ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राजनंादगांव ने अंडरब्रिज, अवैध प्लाटिंग, शौचालय व आवारा पशुओं व अन्य मुद्दों को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते तत्काल जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
जकांछ के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में जकांछ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम परिसर पहुंचकर आयुक्त से ममता नगर से मोतीपुर जोडऩे वाले अंडरब्रिज में पानी भरने और उसके निष्कासन की उचित व्यवस्था करने, चिखली-शांतिनगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, जयस्तंभ चौक स्थित गोलबाजार में मुख्य सब्जी मार्केट के शौचालय क्षतिग्रस्त व गंदा पड़ा है। उक्त शौचालय की उत्तम व्यवस्था कर शौचालय बनाने की मांग तथा शहर के चौक-चौराहों व सडक़ में आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना को लेकर उचित कार्रवाई करने, वार्डों का निरीक्षण कर सडक़ों के गड्ढों को ठीक कराने तथा नालियों की सफाई कराने की मांग रखी।
जकांछ ने उक्त मांगों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करने की मांग रखते कहा कि एक सप्ताह में उक्त मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में महावीर चौक में चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।