राजनांदगांव

डबरीपारा में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित
28-Aug-2024 1:57 PM
डबरीपारा में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर वार्ड नं. 37 डबरीपारा में श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापना की गई। स्थापना के दौरान वार्ड पार्षद मधु बैद ने श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व श्रीकृष्ण की प्रतिमा को स्थापित करने के दौरान लोग उत्साहित नजर आए। वहीं हवन-पूजन कर प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की गई। इस दौरान मनोज यादव, शंकर यादव, दिनेश यादव, कचरू यादव, मीना यादव, बिंदु यादव, सुशील यादव, गजेन्द्र यादव, मुन्नीबाई, सरस्वतीबाई, गिरजाबाई, धर्मेन्द्र पटेल, शिवा जयंती यादव, मधु वेद समेत वार्ड के अन्य लोग शामिल थे। 
 


अन्य पोस्ट