राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सोशल मीडिया एवं पेपर में पार्षद राजेश गुप्ता चम्पू द्वारा लगाए गए आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते समस्त आरोपों को गलत, तथ्यहीन, निराधार एवं व्यक्तिगत छवि खराब करने वाला बताया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि राजेश गुप्ता पार्षद के घर में जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलाने के विरूद्ध बसंतपुर थाना ने कार्रवाई कर दस लाख रुपए बरामद किए थे। जिसमें थाना द्वारा आपराधिक कानूनी धारा के तहत कार्रवाई की गई थी और राजेश गुप्ता अभी जमानत पर है।
इसी प्रकार 2023 के विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ सुरक्षित सीट से कांग्रेस की टिकिट दिलाने डोंगरगढ़ निवासी नलिनी मेश्राम से राशि की मांग की गई थी। चुनाव में टिकिट न मिलने के कारण चुनाव के बाद नलिनी मेश्राम ने इसकी शिकायत पार्टी पदाधिकारियों एवं पुलिस से की थी। जिसमें शिकायत की तिथि 28 अक्टूबर 2023 अंकित है। आवेदन की प्रति सोशल मीडिया में उपलब्ध है। इनके द्वारा मुझे अभी तक त्याग पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। जबकि 27 अगस्त को इन्हें महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य से पृथक कर दिया गया है। महापौर हेमा देशुख ने राजेश गुप्ता को चेतावनी देते कहा कि उन्होंने उनके द्वारा लगाए गए मिथ्या एवं निराधार आरोप वापस नहीं लिए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने बाध्य होना पड़ेगा।