राजनांदगांव

लाल बागेश्वर धाम में मनाई गई जन्माष्टमी
27-Aug-2024 4:22 PM
लाल बागेश्वर धाम में मनाई गई जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
लालबाग हेमू कालानी नगर स्थित शिव सेवा मंडल द्वारा श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। 
कृष्णधाम के सक्रिय सदस्य राजेश तेजवानी ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से अमरनाथ से लाए गए जल से कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही भजन संध्या का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।  साथ ही  चार वर्ष तक के बच्चों के लिए कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता तथा भजन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अंत में आवतराम तेजवानी ने भक्तों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट