राजनांदगांव

अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया
01-Aug-2024 2:52 PM
अवैध शराब के साथ युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 31 जुलाई। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 पौवा शराब और 11 बोतल बियर जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में  थाना खैरागढ़ में अवैध शराब एवं जुआ/ सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 30 जुलाई को  खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्ध अभियान के तहत शराब बिक्री करने अवैध शराब पुरानी मोटर साइकिल में परिवहन करने की सूचना पर टीम बनाकर खम्हरिया बाइपास रोड नया पुलिस के पास घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई में आरोपी शिवम यादव 25 साल निवासी दाऊचौरा खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री के लिए 35 पौवा  युनिक देशी प्लेेन शराब  कीमती 3150 रुपए एवं 11 बोतल सिम्बा बियर कीमती 2420 रुपए कुल कीमत  5540 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी शिवम यादव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट