राजनांदगांव

राजनंदगांव, 30 जुलाई। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय अध्यक्ष अनीता लोहिया एवं सचिव मोना अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थानीय इकाई द्वारा सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी एवं प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा पर स्थानीय रजवाड़ा होटल में आयोजित स्वागत समारोह संपन्न हुआ।
श्रीमती लोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सम्मेलन सतत प्रयास कर रहा है , इस दिशा में अनेक कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में संपन्न हो रहे हैं । छत्तीसगढ़ प्रांत एवं राजनंदगांव जिला इकाई द्वारा भी महिलाओं के उत्थान के लिए इस दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है।
प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को मनी मैनेजमेंट का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है , परिवार की आय के अनुसार उसका सदुपयोग किस प्रकार किया जाए इसका निर्धारण अगर परिवार की महिला सदस्य करती है तो परिवार सुचारू रूप से संचालित हो सकता है।