राजनांदगांव
वाईडनर स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
23-Jul-2024 3:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 23 जुलाई। वाईडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजनांदगांव के बच्चों का शाला प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक शामिल हुए। समारोह में बच्चों को अपने-अपने जिम्मेदारियों के साथ पदभार देते उनको शपथ दिलाया गया। शाला की ओर से मृगांक शेखर वर्मा को शाला नायक का पदभार सौंपा गया। उसी प्रकार हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन, सांस्कृतिक प्रमुख, अनुशासन प्रमुख, विद्यालय सभा प्रमुख, खेल प्रमुख, विज्ञान प्रमुख और सभी कक्षाओं के कक्षा नायकों को भी पदभार सौंपा गया। सभी बच्चों को मुख्य अतिथि, शाला के मैनेजर फॉदर जोसेफ राज, प्राचार्य फॉदर टी. अमलसीलन एवं शाला परिवार की ओर से बधाई दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


