राजनांदगांव

परेशान दिव्यांग बुजुर्ग को पुलिस ने पहुंचाया घर
15-Jul-2024 3:04 PM
परेशान दिव्यांग बुजुर्ग को  पुलिस ने पहुंचाया घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। खैरागढ़ जिले के गंडई इलाके का रहने वाला दिव्यांग बुजुर्ग को पुलिस ने सूचना के बाद उसके परिजनों से मिलवाया। तत्पश्चात परिजनों ने डोंगरगढ़ पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ डायल-112  की टीम को सूचना मिली कि एक दिव्यांग बुजुर्ग जो छिरपानी डोंगरगढ़ रैन बसेरा के आसपास परेशान हालत में भटक रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग से पूछताछ किया। बुजुर्ग ने अपना नाम  रेखा गंधर्व 51 साल निवासी टिकरीपारा दैहान चौक गंडई  का रहने वाला बताया, जो अपने घर से भटककर यहां पहुंच जाना बताया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा बुजुर्ग दिव्यांग को  सुरक्षार्थ पुलिस टीम के साथ उसके घर छुड़वाया, जहां उसके परिजन द्वारा बुजुर्ग  पुरूष को पूर्व से ही घर से कहीं चला जाना बताए। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी बताया। बुजुर्ग को सकुशल घर पहुंचाने पर उसके परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट