राजनांदगांव
घर-घर जा रहे मन्नती शेर
13-Jul-2024 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 जुलाई। करबला के शहीदों की याद में मोहर्रम के अवसर पर शहर की सडक़ों में युवा मन्नती शेरों के पोशाक में नजर आ रहे हैं। घर-घर जाकर मन्नती शेर थिरक रहे हैं। परंपरागत रूप से नांदगांव शहर में मोहर्रम के अवसर पर शेर बनने का रिवाज रहा है। स्थानीय बाबा अटल सैय्यद मजार के दर पर हाजिरी देने के बाद मन्नती शेर गलियों में नजर आ रहे हैं। (छत्तीसगढ़-अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे