राजनांदगांव

दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे पटवारी, कामकाज ठप
09-Jul-2024 3:34 PM
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे पटवारी, कामकाज ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जुलाई।
जिले के पटवारियों की लगातार दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही। जिससे राजस्व विभाग के जमीन संबंधी कामकाज ठप हो गए हैं। 
32 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर के पटवारियों ने मंगलवार को भी दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखी। पटवारियों ने सोमवार से फ्लाई ओवर ओवर के नीचे बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का सीधा असर राजस्व महकमे के काम पर पड़ा है। सीमांकन-नामांतरण, बटांकन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिलेभर से 150 से अधिक पटवारी हड़ताल में चले गए हैं।

पटवारियों ने हड़ताल के दौरान अपनी 32 सूत्रीय मांगों में ऑनलाइन कार्य करने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराने, ऑनलाइन नक्शा बटांकन, संशोधन पहले पहले पटवारी आईडी में संशोधित कर राजस्व निरीक्षक की आईडी में भेजे जाने का ध्यानाकर्षण कराया। 

पटवारियों का कहना है कि जब तक राजस्व निरीक्षक आईडी से अनुमोदन नहीं होता, तब उसी नक्शे से संबंधित अन्य बटांकन या संशोधन नहीं किया जा सकता। इस कारण नक्शा बटांकन प्रस्ताव पटवारी आईडी में नहीं दिखता है। जिससे त्रुटि की संभावना रहती है। सामान्यता नक्शा का सर्वर अधिकांशत: नहीं खुलता है और खुलता भी है तो अत्यंत ही धीमा रहता है। प्रत्येक नक्शा बटांकन पश्चात दोबारा लॉगिन करना पड़ता है। जिसका अभी तक निराकरण नहीं किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट