राजनांदगांव

शहर की सुरक्षा कवच हैं ऑटो चालक - कुलबीर
07-Jul-2024 4:14 PM
 शहर की सुरक्षा कवच हैं ऑटो चालक -  कुलबीर

 ऑटो संघ कार्यालय का उद्घाटन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जुलाई। स्थानीय रेलवे स्टेशन में 6 जुलाई को डीजल ऑटो संघ के नवीन कार्यालय का उदघाटन हुआ। समारोह में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह में छाबड़ा ने ऑटो चालकों का उत्साहवर्धन करते कहा कि आप शहर के जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ शहर की सुरक्षा कवच हो, आप लोगों से ही दूर बाहर से आने वाले यात्रियों को उस शहर की आबो हवा का ज्ञान होता है, क्योंकि जब भी कोई शहर आता है तो सबसे पहले आटो चालकों से रूबरू होकर स्थान के साथ-साथ वहां के वातावरण की जानकारी लेता है।

 इस दौरान मोहम्मद आसिफ, शैलेष ठावरे, सूखराम साहू, शिवा यादव,  पूरन सिंह, विमल अग्रवाल, दुर्गेश शुक्ला, भट्टू भाई, उमाशंकर साहू, गणेशराम साहू, ओमप्रकाश, मधु देवांगन, सुशील, शिवा यादव, थानेश्वर साहू, साजिद खान, सलीम भाई, सुल्तान भाई, राजू साहू, ब्रजेश सोनी, असरफ, जाकिर, जितेश सिमनकर, जाकिर सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट