राजनांदगांव

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान
04-Jul-2024 3:50 PM
एक वृक्ष सौ पुत्र के समान

युगांतर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई।
युगांतर पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम प्रवास बघेल सहायक संचालक संभागीय कार्यालय दुर्ग, अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव, सतीश ब्यौहरे डीएमसी राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। 

इस दौरान प्राचार्य मधु पी.चौधरी,  पीआरओ, स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह तथा शिक्षकों ने  उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया  सहित युगांतर परिवार ने विद्यालय को सदा हराभरा रखने संकल्प की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है। प्रकृति का श्रृंगार वृक्षारोपण से होता है। 

यह वृहद कार्यक्रम विद्यार्थियों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने विद्यालय परिसर में शिक्षा अधिकारियों के आगमन पर हर्ष प्रकट किया है।

 


अन्य पोस्ट