राजनांदगांव

नवीन कानून स्वागत त्यौहार
03-Jul-2024 3:50 PM
नवीन कानून स्वागत त्यौहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा सोमवार को नवीन कानून स्वागत त्यौहार मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के निर्देेशानुसार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सीआर चन्द्रा के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा छिरपानी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेवरी शेड के नीचे नवीन कानून स्वागत त्यौहार मनाया गया। नवीन कानुन स्वागत त्यौहार में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकजन, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, सरपंचए, पटेल, कोटवार एवं अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम में सम्मानीय व्यक्तियों को आशिष कुंजाम एसडीओपी डोंगरगढ़ एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चन्द्रा द्वारा संबोधित करते नवीन कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट