राजनांदगांव

सडक़ हादसे में मोहारा जिला सहकारी बैंक प्रबंधक की मौत
28-Jun-2024 3:09 PM
सडक़ हादसे में मोहारा जिला सहकारी बैंक प्रबंधक की मौत

 ड्यूटी से भिलाई लौटते मवेशी के टकराने से हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। जिला सहकारी बैंक के मोहारा ब्रांच में पदस्थ एक मैनेजर की बुधवार को ड्यूटी से लौटते वक्त सोमनी में एक मवेशी के टकराने से हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई। घटना के फौरन बाद प्रबंधक को अशोका टोलप्लाजा कंपनी के एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला सहकारी बैंक के मोहारा शाखा के प्रबंधक कुलेश्वर सिंह (39 वर्ष) ड्यूटी के पश्चात मोटर साइकिल से भिलाई स्थित अपने घर लौट रहे थे। उनका रोज का आना-जाना था। वह भिलाई से मोटर साइकिल से अप-डाउन करते थे।

 बुधवार को शाम करीब 6 बजे बैंक प्रबंधक मोटर साइकिल से ठाकुरटोला टोलप्लाजा के पास जैसे ही पहुंचे, तब एक मवेशी उसके वाहन से टकरा गई। जोरदार टक्कर के कारण वह गिर पड़े। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था। इस बीच उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

  पोस्टमार्टम के बाद बैंक प्रबंधक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, मनीष श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला समेत अन्य कर्मचारियों ने उनके असामायिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट