राजनांदगांव

राजस्व वसूली में लाएं तेजी आयुक्त ने बैठक लेकर दिए निर्देश
13-Jun-2023 6:59 PM
राजस्व वसूली में लाएं तेजी आयुक्त ने बैठक लेकर दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
  नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सोमवार को अपने कक्ष में राजस्व विभाग की बैठक लेकर शासन की योजना राजीव युवा मितान क्लब योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना, मितान योजना के प्रगति की जानकारी लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब योजना की समीक्षा में अब तक वार्डों में गठित समिति व जारी किस्त की राशि की जानकारी ली। साथ ही मितान योजना की प्रगति व बेरोजगारी भत्ता में दिए जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर ने बताया कि, 51 वार्डो में शासन निर्देशानुसार समिति का गठन किया गया है। 42 वार्डो में प्रथम किस्त की राशि 25-25 हजार रुपए दिया जा चुका है एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्धता के आधार पर 9 वार्डो में द्वितीय किस्त भी जारी की जा चुकी है। आयुक्त गुप्ता ने कहा कि शेष वार्डो से उपयोगिता प्रमाण पत्र लेकर किस्त जारी करने प्रक्रिया करें। 

आयुक्त श्री गुप्ता ने बेरोजगारी भत्ता योजना के प्रगति एवं मितान योजना के प्रगति की समीक्षा की। श्री वाडेकर ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लगभग 1 हजार युवाओं को योजना का लाभ दिया गया है। वर्तमान में 30 युवाओं के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन हेतु 14 जून को बुलाया गया है। साथ ही मितान योजना के तहत जन्म-मृत्यु, विवाह, गोमास्ता लाईसेंस आदि 14545 पर कॉल करने पर मितान द्वारा घर-घर जाकर दस्तावेज एकत्रित कर प्रमाण पत्र बनाकर घर पहुंचाया जा रहा है। 
आयुक्त गुप्ता ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसका गंभीरता पूर्वक क्रियान्वयन करें, ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सकें। 

आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डिमांड दुरूस्त कर डिमांड के विरूद्ध शत-प्रतिशत वसूली करें। वसूली हेतु कार्यालय के अलावा प्रतिदिन घर-घर जाए तथा भवन नजूल विभाग से नियमित रूप से खुली प्लाटों, नवनिर्मित भवनों व कॉलोनियों की जानकारी लेकर डिमांड तैयार करें तथा डिमांड के विरूद्ध वसूली करें। इसी प्रकार नल कनेक्शन की जानकारी जल विभाग से लेकर जलकर वसूलना सुनिश्चित करें।

आयुक्त गुप्ता ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की वसूली की जानकारी लेकर नियमित वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नहीं हुआ है, उसका अनुबंध कराएं। जिनके द्वारा अनुबंध नही कराया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी करें। अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें। जिन दुकानदारों के द्वारा कई माह का किराया नहीं दिया गया है, उनसे सम्पर्क कर किराया वसूली करें तथा नव निर्मित दुकानों एवं शेष दुकानों की नीलामी कराएं। जिससे राजस्व आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि दुकानों से संबंधित दुकान किराया, अनुबंध, लीज अवधि में वृद्धि संबंधी सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में उपायुक्त मोबीन अली सहित राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट