राजनांदगांव

0 अपर कलेक्टर पर्यवेक्षक व एसडीएम बनाए गए नोडल अधिकारी
राजनांदगांव, 11 जून। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के 4 विधानसभा हेतु जिला स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 27 जून 2023 तक की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदर्शन में ईसीआईएल हैदराबाद के 9 इंजीनियर के दल द्वारा वेयरहाऊस में 1911 कंट्रोल यूनिट, 2497 बैलेट यूनिट एवं 2095 वीवीपैट की प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच का कार्य कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के लिए अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव अरूण कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।