राजनांदगांव

मोदी सरकार किसानों के हित को लेकर गंभीर - गीता
11-Jun-2023 5:16 PM
मोदी सरकार किसानों के हित को लेकर गंभीर - गीता

राजनांदगांव, 11 जून। केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने धान सहित अरहर, मूंग और उड़द दाल की एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मोदी सरकार ने मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर 9 प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस निर्णय से किसानों में खुशी की लहर है।

 गीता साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान होते हैं। मोदी सरकार किसानों के हित को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है।


अन्य पोस्ट