राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 जून। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में 17 जून को आशारामजी बापू के साधक शिष्य श्री रामा भाई का एक दिवसीय सत्संग तथा श्री योग वेदांत सेवा समिति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि मोहारा वार्ड नंबर 47 स्थित आशारामजी बापू आश्रम में रामा भाई का एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम व समिति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिलेभर के समितियां व साधक परिवार इस सत्संग कार्यक्रम का लाभ उठाएंगे । यह सत्संग कार्यक्रम मोहारा स्थित आश्रम में सुबह 10 बजे से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू होगा।
कार्यक्रम के अंत में भोजन महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है। राजनांदगांव जोन प्रभारी रोहित चंद्राकर व संजय साहू ने जिले के समस्त समितियों व साधको को अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।---------------