राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा वार्ड के म्युनिस्पल स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में लॉन घास लगाने की स्वीकृति दी गई है। वार्ड 25 के म्यूनिस्पल स्कूल खेल मैदान का सौदर्यीकरण कराया जा रहा है। वार्ड पार्षद व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आभार जताते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लॉन घास लगने से मैदान का जीर्णोद्धार होगा वहीं स्कूली बच्चों के साथ-साथ खिलाडिय़ों में उत्साह का संचार होगा। लॉन घास की हरीतिमा से शोभा बढ़ेगी और स्कूल के बच्चों को खेलने एवं अन्य गतिविधियों के लिए उम्दा स्थान मिलेगा।
श्री छाबड़ा ने बताया कि कलेक्टर डोमन सिंह की पहल पर म्यूनिस्पल स्कूल खेल मैदान में लॉन घास लगाया जाना ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही एक अच्छा माहौल मिले। बच्चों व खिलाडिय़ों को धूल भरे वातावरण से मुक्ति मिलेगी।
जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 24 मई को सुबह 9.30 बजे आयोजित भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है श्री छाबड़ा ने वार्डवासियों, खिलाडिय़ों एवं खेलप्रेमी जनता से अनुरोध है किया है कि इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।