राजनांदगांव

एसएलआरएम सेंटर का उद्घाटन
24-May-2023 4:17 PM
एसएलआरएम सेंटर का उद्घाटन

 सामग्री दान करने मेयर ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मई। मिशन लाईफ  एवं एसबीएम 2.0 अंतर्गत नेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान प्रारंभ करने एवं शहरों में रिड्यूज, रियूज एवं रिसायकल (आरआरआर) सेन्टर (उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र) स्थापित करने भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर निगम में क्रियान्वयन करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर निगम के मिशन क्लीन सिटी द्वारा 18 एकड़ एसएलआरएम सेन्टर मेें आरआरआर सेन्टर स्थापित किया गया। जिसका गत दिनों शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख ने किया। जिसमें महापौर द्वारा सेन्टर प्रभारी को पुरानी किताबे, पुराना फिल्टर भेंट किया गया। इस अवसर पर गणेश पवार, संतोष पिल्ले, यूके रामटेके उपस्थित थे।

शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शासन मंशानुरूप उपयोगी समाग्री आदान-प्रदान केन्द्र (आरआरआर सेन्टर) 18 एकड़ एसएलआरएम सेन्टर में प्रारंभ किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के सभी एसएलआरएम सेन्टरों में आरआरआर सेन्टर स्थापित किया जाएगा, जहॉ पुराने कपडे, उपयोगी किताबे, टेबल, कुर्सी, साईकिल, झोला,काच के समान व क्राकरी, कम्बल, गद्दा, बैग, सूटकेस, खिलौना, कार्डबोर्ड पेपर, कूलर, फैन, होम एपलायसेस एवं बर्तन दान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिये मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर के नाम से शहर में आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर आरआरआर सेन्टर की महत्ता को बताया जाएगा और उनसे उपरोक्त पुरानी समाग्रियों के अलावा अन्य चीजे दान करने अपील की जाएगी।


अन्य पोस्ट