राजनांदगांव

तीर्थयात्रा में गए परिवार के सूने मकान में बोला था धावा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। तीर्थयात्रा में गए एक परिवार के सूने मकान में सेधमारी करने वाले दो पेशेवर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों चोर दुर्ग और बिलासपुर के रहने वाले है। पुलिस ने चोरों के पास से साढ़े चार लाख रूपए के चोरी के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किया है।
बुधवार को एएसपी लखन पटले ने पत्रवार्ता में बताया कि स्थानीय रामकृष्ण नगर के रहने वाले सुनील भागवत परिवार के संग केदारनाथ यात्रा पर गए थे। बीते 17 मई को जब वह घर लौटे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर दाखिल होने पर कमरों के सामने बिखरे हुए थे। आलमारी में रखे जेवरात और अन्य सामान गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने मकान के आसपास के सीसीटीवी के जरिए आरोपी की खोजबीन शुरू की। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में दो युवक संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने पतासाजी के दौरान एक युवक की दुर्ग के नवई क्षेत्र के अनवर खान के रूप में शिनाख्ती की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में वह घटना में शामिल होने से इंकार करता रहा। इसके बाद उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर बिलासपुर के रहने वाले असगर खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के पास 30 ग्राम सोना और 1800 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किया। एएसपी ने बताया कि दोनो चोरों ने इस वारदात से पहले केशर नगर में भी एक मकान में 15-16 अप्रैल को चोरी की थी। पुलिस ने चोरो के पृष्ठभूमि के आधार पर मामला दर्ज किया है।