राजनांदगांव
.jpeg)
71वें दीक्षांत समारोह में 255 जवान होंगे विभिन्न जिलों में तैनात
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। स्थानीय पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को 71वें दीक्षांत समारोह में देशभक्ति का जज्बा लिए गर्मजोशी के साथ जवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। रायपुर रेंज के आईजी आरिफ शेख के विशेष आतिथ्य में समारोह में जवानों ने सलामी दी। आईजी श्री शेख ने समारोह को संबोधित करते कहा कि स्थानीय प्रशिक्षण केंद्र में देशभक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के गुर सिखाते जवानों को प्रशिक्षित किया गया है।
निश्चिततौर पर फील्ड में जवान अपनी काबिलियत को साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले से सर्वाधिक जवान प्रशिक्षित किए गए हैं। इसके अलावा धमतरी और अन्य जिलों में जवानों को पदस्थ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंजीनियर डिग्रीधारी जवानों ने भी पुलिस सेवा को चुना है।
श्री शेख ने स्वयं को इंजीनियर बताते कहा कि आईपीएस चुने जाने के बाद वह अपने पूर्व अनुभव का लाभ उठा रहे हैं। इस बीच आज सुबह मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट और समीक्षाक्रम किया। शपथ ग्रहण समारोह में एसपी पीटीएस द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएसपी अंजली ऐरेवार, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।