राजनांदगांव

किसानों को सम्मान देने का काम भूपेश सरकार ने किया-नवाज
24-May-2023 11:58 AM
किसानों को सम्मान देने का काम भूपेश सरकार ने किया-नवाज

चिल्हाटी में उमड़ा किसानों का सैलाब, चौपाल में नवाज ने बताया गन्ने की खेती का फायदा

राजनांदगांव, 24 मई। वनांचल के चौकी ब्लॉक के चिल्हाटी ग्राम में आयोजित की गई किसान चौपाल में किसानों का सैलाब देखने को मिला। जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित इस चौपाल में तीन हजार के करीब किसानों की उपस्थिति देखने को मिली। इस चौपाल को संबोधित करते बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अन्नदताओं को सम्मान देने का काम किया है। किसान आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाले मजबूत स्तंभ बन गया है।

किसान चौपाल का दौर अब अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। मंगलवार को चौकी के चिल्हाटी में चौपाल का आयोजन किया गया, जहां नवाज के साथ ही विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी किसानों को संबोधन करते प्रदेश सरकार की योजनाएं के बारे में जानकारी दी। चौपाल में बैंक अध्यक्ष नवाज खान, विधायक इंद्रशाह मंडावी, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, प्रकाश यादव, गोवर्धन देशमुख, वीना ताम्रकार, रितेश मेश्राम, रमेश खंडेलवाल, तरुण सिन्हा, राजकुमारी सिन्हा, चुम्मन साहू, मनोज सिन्हा, साधना सिंह, उमेश साहू, अशोक वर्मा, रज्जू जॉन सहित अन्य उपस्थित रहे।

लिमिट बढ़ाए जाने से किसान खुश
बीते कई सालों से सरकार समर्थन मूल्य में किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ही खरीदी कर रही थी, लेकिन बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस लिमिट को बढ़ाते अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदी करने का ऐलान किया है। इस निर्णय से भी किसान वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहा है। किसान चौपाल चिल्हाटी में पहुंचे किसानों ने नवाज को बताया कि इस इलाके में अधिकांश किसानों द्वारा प्रति एकड़ 18 से 20 क्विंटल धान का उत्पादन होता है, इस फैसले के बाद अब किसान अपना पूरा धान समर्थन मूल्य पर बेच पाएंगे।

भोज में महिलाएं भी हुई शामिल
किसान चौपाल के बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए किसानों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था। भोज में किसानों को भोजन परोसने के बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ स्थानीय विधायक इंद्रशाह मंडावी ने उनके साथ जमीन पर बैठकर ही भोजन भी किया। इस भोज में बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हुई। ज्ञात हो कि जिन गांव में किसान चौपाल का आयोजन हो रहा है, उन सभी जगह पर भोज भी कराया जा रहा है।

गन्ने का फायदा बताया
चिल्हाटी में आयोजित की गई किसान चौपाल में नवाज ने उपस्थित कृषकों को बताया कि प्रति एकड़ गन्ने की खेती से एक लाख रुपए तक का मुनाफा मिलता है। इसके अलावा खेती में लागत भी धान के मुकाबले कम है, वहीं एक बार फसल लेने पर चार साल तक उसकी कटाई की जा सकती है। नवाज ने यह भी कहा कि गन्ने की खेती से जुडऩे वाले किसानों को जिला सहकारी बैंक की तरफ से सवा लाख रुपए प्रति एकड़ केसीसी लोन भी दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट