राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के राजनांदगांव विधानसभा में लगातार हो रहे दौरे को कांग्रेस उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने सीट गंवाने का खतरा बताया है। अध्यक्ष अली ने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. सिंह समझ गए हैं कि भूपेश सरकार की लोकप्रियता के चलते उनकी सीट भी सुरक्षित नहीं हैं।
श्री अली ने कहा कि 15 साल सीएम रहने के बाद भी पूर्व सीएम का ऐसा डर प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बेहतर कार्यों को स्पष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता के दौरान पूर्व सीएम डॉ. सिंह अपने विधानसभा के जनता से मिलते तक नहीं थे, तब लोगों को अपने विधायक से मिलने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ता था, कई महीनों इंतजार करना पड़ता था। आज डॉ. सिंह समझ गए हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में उनके खुद की सीट सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने भांप लिया है कि जनता कांग्रेस को बड़ा बहुमत दिलाने वाली है। इसी खतरे को देखते पूर्व सीएम अब विधानसभा के हर छोटे-छोटे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
अली ने कहा कि केंंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और कांग्रेसियों पर फर्जी केस दर्ज कराने के बाद भी भाजपा को कुछ हासिल नहीं हो रहा है। जनता का अपार समर्थन किसान हितैषी भूपेश सरकार के साथ है। इसकी वजह से खुद पूर्व सीएम ही घबराए हुए हैं। खुद को जनता के बीच साबित करने के लिए वे गांव-गांव में पहुंच रहे हैं। जिन गांवों व लोगों की उन्होंने 15 साल सीएम रहते सुध नहीं ली, अब उसने मिलकर उनका हालचाल जानने का दिखावा कर रहे हैं। यह कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता की वजह ही है।