राजनांदगांव

रमन की लोकप्रियता के सामने भूपेश सरकार दूर-दूर तक कहीं नहीं है - शिव
23-May-2023 3:56 PM
रमन की लोकप्रियता के सामने भूपेश सरकार दूर-दूर तक कहीं नहीं है - शिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के बयान पर कटाक्ष करते कहा कि भूपेश सरकार की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के बीच कहीं नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश की लोकप्रियता बोलकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के बीच आज भी डॉ. रमन सिंह पहले से भी अधिक लोकप्रिय जनता के बीच हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा अपने राजनांदगांव विधानसभा में लगातार हो रहे दौरे को लेकर कांग्रेस बेचैन हो चुके हैं और उनके कार्यकर्ता द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम रहते क्षेत्र की जनता से स्वयं मिलने पहुंच जाते थे। कभी भी क्षेत्र की जनता को अपने विधायक से मिलने कोई मशक्कत नहीं करना पड़ता था। विधायक द्वारा अपने विधानसभा के सभी कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस बेचैन है। वधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम छोटा बड़ा नहीं होता। विधायक के दौरे में केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करना कांग्रेस को दुरुपयोग लगता है।
 


अन्य पोस्ट