राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गातापार थाना क्षेत्र में एक लकड़ी भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक ड्राईवर समेत लिफ्ट मांगने वाले दादा और पोते की भी मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक में सवार मजदूरों को चोंट पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर को ट्रक मलैदा के जंगल में लकड़ी भरने गया था। गाड़ी लोड होने के बाद गातापार लौट रहा था। मलैदा गांव के समीप ही ट्रक में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग मेहतर अपने 6 वर्षीय पोते कृष्णा के साथ लिफ्ट लेकर सवार हो गया। ट्रक में ड्राईवर सहित 4 मजदूर भी सवार थे।
ट्रक वापसी के दौरान बाबा डोंगरी के पास ढ़लाने वाले रास्ते से नीचे उतर रहा था कि ड्राईवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राईवर और 65 वर्षीय बुजुर्ग मेहतर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 वर्षीय बालक कृष्णा को गंभीर चोंट आने की वजह से राजनांदगांव ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक में सवार मजदूरों को भी चोंटे लगी।