राजनांदगांव

बैंकों ने बदलना शुरू किया दो हजार के नोट
23-May-2023 1:56 PM
बैंकों ने बदलना शुरू किया दो हजार के नोट

 सराफा-रियल स्टेट और अन्य कारोबार में आई तेजी  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई।
आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोट बदलने के फरमान के बाद सोमवार से बैंकों में नोट बदलने का क्रम शुरू हो गया है।  आम लोगों को दो हजार के नोट बदलने का करीबन चार माह तक समय दिया गया है। इसकी शुरूआत आज से शुरू हो गई है। बैंकों में दो हजार का नोट बदलने में एक व्यक्ति को केवल 20 हजार रुपए तक की लिमिट तय की गई है। इधर आरबीआई द्वारा दो हजार रुपए के नोट को बैंकों में जमा करने के फरमान जारी होने के बाद लोगों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। वहीं बड़ी संख्या में दो हजार का नोट रखने वाले अब उक्त नोट से खरीदी करने और बैंकों में बदलवाने पहुंच रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो हजार के नोट चलन से बाहर होने की आशंका और बैंकों में नोट को बदलने की शुरूआत होने के बाद बड़ी संख्या में दो हजार के नोट रखने वालों के बीच हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर नोट बंद होने के फरमान जारी होने से सराफा बाजार और रियल स्टेट कारोबार में तेजी आई है। नोटबंदी को लेकर पहले ही लोगों ने कई तरह की आर्थिक संकट झेली। अब केंद्र ने गुलाबी रंग के नोट को बाजार से बाहर करने का निर्णय कर एक बार फिर लोगों को सकते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि दो हजार के नोट को बंद करने के लिए सरकार ने पर्याप्त समय दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के चलते हडक़ंप की स्थिति है। आज से बैंकों में नोट बदलने के लिए पहुंचने लगे। दो हजार के नोटों को लेकर आरबीआई ने एक विशेष गाईड लाईन जारी किया है। बताया जा रहा है कि लोगों के तिजोरियों में रखे इस  नोट का उपयोग अब व्यापारिक जगत में होने लगा है। व्यापारियों ने नोट खपाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश भी किया है। जिसमें प्रमुख रूप से सोना, जमीन की खरीदी और अन्य सुस्त पड़े कारोबारों के लिए यह एक मुफीद फैसला बन गया।
 


अन्य पोस्ट