राजनांदगांव

मोहला-मानपुर में बीते तीन दिनों में फड़ को नक्सली लगा रहे आग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। मोहला-मानपुर जिले में नक्सली सिलसिलेवार तेन्दूपत्ता फड़ में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को चकमा देकर नक्सली अपने मंसूबों को पूरा कर रहे हैं। आगजनी के जरिये नक्सली अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। बीती रात को नक्सलियों ने गट्टेगहन में पहुंचकर फड़ को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि गट्टेगहन से जैसे ही फोर्स समीप के गांव पुगदा पहुंची, नक्सलियों ने फड़ को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में नक्सलियों ने आगजनी की वारदातें की है। रविवार देर रात को भी नक्सलियों ने फड़ों को आग लगा दी। इसके बाद अगले दिन सोमवार को भी नक्सलियों ने हिंसक घटनाओं को जारी रखा। वनवासियों के संग्रहित तेन्दूपत्ता के फड़ों में धावा बोलकर नक्सली पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इस संबंध में मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी एसपी वाय. अक्षय कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गश्त बढ़ाकर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। वारदात को रोकने फोर्स पूरी तरह से प्रयास कर रही है। इस बीच गट्टेगहन में सोमवार देर रात को नक्सलियों ने जमकर उपद्रव मचाया। रविवार की रात को कांकेर जिले के कोतरी, नेडग़ांव, देवकोंडे, जाड़ेटोला, गोकुलटोला, मिजगांव, मरकेली, पटेलपारा, कोतरी, रानवाही, पलारझरी संग्रहण में सूख रहे तेन्दूपत्ता को आग लगा दी। नक्सलियों के लिए आगजनी की घटना बेहद आसान हो गई है।
सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने ठेकेदारों पर दबाव बनाने के लिए फड़ों को निशाना बनाया है। पुलिस के लिए अंदरूनी इलाकों की सुरक्षा एक कठिन चुनौती बन गई है।