राजनांदगांव

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का ककरेल-सोमनी में विरोध प्रदर्शन
राजनांदगांव, 23 मई। ग्राम ककरेल-सोमनी में कांग्रेस के युवाओं ने दिखाया पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को काला झंडा व रमन सिंह गो बैक के नारे लगाए।
सोमवार शाम ग्राम ककरेल-सोमनी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक रमन सिंह चलबो गौठान-खोलबो पोल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। गौठान से निकलते ही ग्राम ककरेल एवं सोमनी के एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने गौमाता की जय के नारों के साथ काला झंडा दिखाकर रमन सिंह गो बैक, रमन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई जिला सचिव अभिषेक पाटिला ने बताया कि विगत 10 साल से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से ककरेल मिनी स्टेडियम और सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। रमन सिंह राजनांदगांव के विधायक हैं, लेकिन महीने में 2 दिन भी क्षेत्र में दे दें तो बहुत है। लगातर क्षेत्र के लोगों से उन्होंने दूरी बनाई रखी है। पूरा समय वह रायपुर में बिताते है, गौमाता की सेवा के लिए कभी कोई काम नहीं किया और आज जब हमारे जनहितैषी, गौ सेवक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गौमाता के सम्मान में नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी अभियान के तगत गौठान निर्माण एवं गोबर खरीदी की जा रही है। जिससे गांव के किसान एवं युवाए महिला वर्ग खुश हैं और आज चुनाव नजदीक आते ही गौमाता के नाम पर राजनीति करने कभी न दिखने वाले राजनांदगांव विधायक रमन सिंह यहां नौटंकी करने आ रहे है। जिसका हमने काला झंडा दिखाकर रमन सिंह गो बैक के नारों के साथ पुरजोर विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान नितेश अग्रवाल, चंद्रकांत पप्पू साहू, सुनील कोठारी, सचिन यादव, ऋषिकेश पाटिला, लकी रात्रे, अक्षय जोशी, कुमेश रात्रे, मधुकर बंजारे, लीमेश, तरुण मंडले, लकी साहू, विजय जोशी, सरदार, नीरज टंडन, नितेश पाटिला, राजा, राज पाटिल, नीरज टंडन, योगेंद्र, निहैश, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे।