राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने परिवहन करने वाले आरोपियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रेड कार्रवाई कर दो आरोपी के कब्जे से 20 पौवा अवैध शराब और मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 20 मई को अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन करने की मुखबीर से सूचना मिली। ग्राम रीवागहन मोड़ पुलिया के पास अधिक मात्रा में देशी शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है। सूचना पर खैरागढ़ थाना विशेष टीम बनाकर मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को अपनी मोटर साइकिल में अधिक मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं कि सूचना पर एक टीम रेड कार्रवाई के लिए रवाना की गई। ग्राम रीवागहन मोड़ पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रूकवाकर तलाश करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 30 पौवा देशी शराब एवं मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम दयाराम मंडावी 36 वर्ष और प्रहलाद चंदेल 31 वर्ष दोनों निवासी रीवागहन बताया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 234/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश की जाती है।