राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। अवैध रूप से मवेशी तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पुलिस ने मवेशी तस्करी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपियों से पुलिस ने कुल 9 नग मवेशी एवं वाहन को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु थाना छुरिया पुलिस द्वारा पुन: कार्रवाई करते 21 मई की रात्रि मुखबी से सूचना मिली कि टाटा वाहन में अवैध रूप से मवेशी तस्करी हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चन्द्रा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते अपनी टीम और डायल-112 के साथ फारेस्ट नाका छुरिया पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। नाकाबंदी के दौरान चिचोला की तरफ से आ रही वाहन को रोककर चेक किया गया। 02 भैंसी, 05 पडिय़ा और 02 गाय कुल 9 मवेशी को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक कत्लखाना ले जा रहे थे।
उक्त मवेशी एवं वाहन को जब्त किया गया। आरोपी वाहन चालक विशाल गवई 29 साल निवासी पिंप्री कोरडे थाना हिवरखेड जिला बुलढाना महाराष्ट्र एवं परिचालक विवेक गवई 24 साल साकिन वरखेड थाना अमडापुर जिला बुलढाना महाराष्ट्र का कृत्य धारा 11 डीईएफ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम 4, 6, 10 कृषक पशु परि. अधिनियम एवं 47-ए, 47-सी, 48, 49, 52 छत्तीसगढ पशु परि. अधिनियम का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।