राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। डोंगरगढ़ शहर में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 97 पौवा देशी-अंग्रेजी शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में 21 मई को को सूचना प्राप्त हुआ कि मान होटल का संचालक दीपक ठाकुर, खालसा होटल का संचालक करमदीप सिंह भाटिया, मिक्की असरफी, मोहित साहू, आवेग चौरसिया, अजय साहू निवासी डोंगरगढ़ द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय कर रहे है कि सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी है। आरोपियों को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया है।
आरोपियों के विरूध्द पृथक-पृथक से अपराध क्रमांक 298/23, 299/23, 300/23, 301/23, 302/23, 303/23, धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूध्द लगातार कार्रवाई की जाएगी।