राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। इस साल हज में जाने वाले यात्रियों को छग राज्य हज कमेटी द्वारा रविवार को स्थानीय एक होटल में प्रशिक्षण दिया गया। हज कमेटी की ओर से यात्रियों को नियमों और सुविधाओं की जानकारी दी गई। यात्रियों का कमेटी की ओर से इस्तेकबाल भी किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मो. असलम खान ने बताया कि हज 2023 के लिए राजनांदगांव में हज यात्रियों का एक दिवसीय हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। इसमें हज यात्रियों को हज यात्रा की ट्रेनिंग दी गई। शिविर में विशेष रूप से महापौर हेमा देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान, छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद खान, गांधी बोर्ड के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, रईस अहमद खान, जावेद भाई, अंजुम अल्वी, तैय्यब खान, रज्जाक भाई, एजाज सिद्धीकी, निसार अहमद, नासिर अशरफी, डॉ. रूबीना अल्वी सदस्य हज कमेटी ने हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हज ट्रेनिंग किट का वितरण किया।
साथ ही यात्रा के दौरान सभी हज यात्रियों से प्रदेश की खुशहाली की तरक्की की दुआ करने अपील की। शिविर में मौलाना कारी सैयद अश्फाक अहमद अंजुम एवं हाजी अब्दुल रज्जाक खान सदस्य राज्य हज कमेटी, हज ट्रेनर्स मौलाना रिफत अली ने यात्रियों को यात्रा की ट्रेनिंग दी।