राजनांदगांव

पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, न्यायिक जांच की मांग
22-May-2023 2:44 PM
पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, न्यायिक जांच की मांग

भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार और संदेहास्पद गतिविधियों को लेकर भाजयुमो ने राज्यपाल के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के जरिये राज्यपाल को भेजे गए पत्र में भाजयुमो ने आरोप लगाया कि संवैधानिक निकाय होने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में हुए गड़बडिय़ों की जांच के लिए राज्यपाल को दखल देना चाहिए।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए इस घोटाले को लेकर भाजयुमो नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए आवाज उठा रहा है। छत्तीसगढ़ की समस्त भर्तियां पूर्णत: विवादित रही है। प्रत्येक भर्ती में प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयन नहीं होने पर अदालत का रूख करना पड़ रहा है, इसलिए भाजयुमो चरणबद्ध तरीके से इस मुद्दे को लेकर सडक़ की लड़ाई लडऩे तैयार है। 

संदिग्ध परीक्षा परिणामों की उचित जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने की मांग करते भाजयुमो ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं को  आयोग को सौंपा जाए। पारदर्शी प्रणाली अपनाकर वास्तविक न्याय दिलाने के लिए आयोग ही एकमात्र जरिया है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से आलोक श्रोती, कमलेश लहरे, प्रखर श्रीवास्तव, आदित्य पराते, उज्जवल कसेर, शिवम यादव, कमलेश प्रजापति, सौरभ सिंह, संयम शर्मा, प्रवीण शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट