राजनांदगांव
.jpg)
लखोली नाका और हाटबाजार में विरोध में बजाए बर्तन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई। भीषण गर्मी में पर्याप्त पानी की सप्लाई करने में नाकाम निगम प्रशासन के खिलाफ सोमवार को दो वार्ड लखोली और नंदई स्थित हाटबाजार के समीप विपक्षी भाजपा पार्षदों ने मोहल्लेवासियों के साथ चक्काजाम किया।
भाजपा पार्षदों ने पेयजल संकट के लिए सीधे तौर पर महापौर हेमा देशमुख और निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। वार्डवासियों का गुस्सा इस कदर था कि चक्काजाम के लिए बच्चों के संग तेज धूप में रास्ते में बैठ गए। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि कई दफे कांग्रेस शासित निगम को पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की गई, लेकिन निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण गर्मी के सीजन में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। लखोली और नंदई क्षेत्र में नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से लोगों को पानी की समस्या के लिए मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। लखोली में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु की अगुवाई में चक्काजाम किया गया। वार्ड पार्षद गप्पू सोनकर, पूर्व पार्षद मिथलेश्वरी वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे ने मोहल्ले के बाशिंदों के साथ विरोध में निगम प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बर्तन बजाए गए। बाल्टियां लेकर वार्ड पार्षद और मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया।
वार्ड प्रतिनिधि आशीष डोंगरे का आरोप है कि लखोली क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में निगम प्रशासन नाकाम रहा है। यही कारण है कि लोगों ने गुस्से में आकर सडक़ में चक्काजाम किया।
उधर नंदई स्थित हाट बाजार के सामने पार्षदद्वय विजय राय, मधु बैद, शिव वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता समेत तरूण लहरवानी, अरूण साहू ने मोहल्लेवासियों के संग चक्काजाम किया। चक्काजाम के चलते दोनों स्थानों में आवाजाही प्रभावित रही। तेज धूप में प्रदर्शनकारियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि वार्ड के लोगों ने मौजूदा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। आने वाले समय में आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।