राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 मई। यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने एवं नियमों का पालन कराने छुईखदान पुलिस चालान नहीं समाधान अभियान के तहत यातायात जागरूकता शिविर लगाकर मौके पर ही वाहन चालकों के दस्तावेज दुरूस्त कराए जा रहे हैं। मौके पर 27 वाहन चालकों का लर्निंग लाईसेंस एवं 53 वाहन चालकों का दस्तावेज दुरूस्त कराया गया। अभियान से प्रभावित होकर 52 वर्ष बाद वाहन चालक उदयराम देवांगन ने लर्निंग लाईसेंस बनवाया। मिली जानकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग के सहयोग से छुईखदान पुलिस द्वारा 20 मई को नगर पंचायत छुईखदान के साप्ताहिक बाजार में यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने ‘चालान नहीं समाधान’ के तहत यातायात जागरूकता अभियान शिविर लगाया गया। इसमें छुईखदान एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आसपास गांव के वाहन चालकों के वाहन संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त कराते 27 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया तथा 53 वाहन चालकों के वाहन संबंधी कमी को ठीक करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया। वाहन चालक उदयराम देवांगन ने जागरूकता शिविर से प्रभावित होकर यातायात नियम पालन करने 52 वर्ष पश्चात अपना लर्निंग लाईसेंस बनवाया। शिविर के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने आवश्यक समझाइस दिया गया।