राजनांदगांव

7 पर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज
21-May-2023 3:55 PM
7 पर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज

राजनांदगांव, 21 मई। शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराने व अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर दो दिन के भीतर डोंगरगढ़ पुलिस ने 7 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा होटल और ढ़ाबा संचालकों पर भी नजर रखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय व शराब पीने व पिलाने की सुविधा देने वाले व्यक्तियो के विरूध्द लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी पर 2 दिवस के अंदर पृथक-पृथक सूचना प्राप्त हुआ कि तिलकराम वर्मा निवासी कटली, प्रवीण मोहबिया निवासी भैसरा, रोहित यादव निवासी कटली,  श्यामु लाल यदु निवासी कटली, नितेश यादव निवासी कटली, भुपेद्र सिन्हा निवासी बधियोटला एवं हिरेन्द्र साहू निवासी मुसराकला अपने-अपने चखने के दुकान व ठेले में अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय व शराब पिला रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये स्थानों पर दबिश की दी गयी है। आरोपियों से अवैध रूप से शराब पिलाते व विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया व शराब जब्त की गई। आरोपियो के विरूद्ध पृथक-पृथक अपराधएंव धारा 36-सी आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट