राजनांदगांव

भाजपा से जुड़े एक आरोपी और कथित पत्रकार समेत तीन के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले जूनियर महिला डॉक्टरों से दुव्र्यवहार और छेड़छाड़ के मामले में लालबाग पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि 19 मई की देर रात को भाजपा से जुड़े एक युवक और एक कथित पत्रकार ने अपने साथी संग ड्यूटी के लिए जा रही महिला चिकित्सकों को बेवजह रोककर पूछताछ शुरू कर दी। इससे घबराए महिला चिकित्सकों ने अपने सहयोगी चिकित्सकों से मदद ली। बताया जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए भाजपा नेताओं ने भरपूर कोशिश की, लेकिन मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 19 मई की आधी रात को भाजपा से जुड़े पार्थ गेंड्रे, कथित पत्रकार सोनू वैष्णव और एक अन्य युवक ने रात्रि ड्यूटी के लिए जा रही जूनियर महिला चिकित्सकों का रास्ता रोक दिया।
आधी रात को बिना किसी कारण के तीनों चिकित्सकों से पूछताछ करने लगे। चिकित्सकों ने इस पर आपत्ति जताई तो भाजपा से जुड़े युवक ने खुद को पत्रकार बताया और अपने एक साथी कथित पत्रकार को मौके पर बुला लिया। तब तक मामला काफी गर्म हो गया था। बताया जा रहा है कि जूनियर पुरूष चिकित्सकों के साथ तीनों की झड़प भी हुई। यह खबर लालबाग थाना प्रभारी तक पहुंची।
वह भी मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता और कथित पत्रकार ने अपने दोस्त के साथ जूनियर महिला चिकित्सकों से बदसलूकी की।
वहीं तीनों पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा है। लालबाग पुलिस तीनों के विरूद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच जूनियर चिकित्सकों की ओर से घटनाक्रम को लेकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।