राजनांदगांव

संगोष्ठी सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस 32वीं पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार व प्रदेश महामंत्री व शहर कांग्रेस प्रभारी अरूण सिसोदिया के मार्गदर्शन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के निर्देशन पर 21 मई को कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 32वीं पुण्यतिथि, बलिदान दिवस पर संगोष्ठी सभा के माध्यम से देश के प्रति किए गए अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला व आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि छग खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने उपस्थित कांग्रेसजनों को आतंकवाद विरोध की शपथ दिलाई और कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान दें। तत्पश्चात उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री झम्मन देवांगन, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, मनीष गौतम, प्रमोद बागड़ी, संजय साहू ने विचार व्यक्त की। संगोष्ठी सभा में मोहम्मद यहया, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक फडनवीस, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, अतुल शर्मा, भारत भूषण शर्मा, शबीना नसरीन सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का महामंत्री फिरोज अंसारी ने आभार व्यक्त किया।