राजनांदगांव

रूवातला में लगी किसान चौपाल, नवाज ने गिनाए सरकार के किसान हितैषी काम
21-May-2023 1:17 PM
रूवातला में लगी किसान चौपाल, नवाज ने गिनाए सरकार के किसान हितैषी काम

राजनांदगांव, 21 मई। किसान चौपाल का आयोजन शनिवार को जिले के रूवातला ग्राम में किया गया। यहां बड़ी संख्या में किसान शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। जिनको संबोधित करते जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज ने किसान हित में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया। नवाज ने कहा कि किसानों को लेकर सरकार ने हमेशा सकारात्मक रूख अपनाया है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के किसान आज बाकी राज्य से बेहतर की स्थिति में आ गए हैं।

नवाज ने इसके बाद किसानों को गन्ने की खेती से जुडऩे की अपील भी की। उन्होंने बताया कि कवर्धा जिले में सैकड़ों किसान गन्ने का उत्पादन कर हर साल लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे है। ऐसे में नांदगांव जिले के भी किसान गन्ने की खेती कर आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकते हंै। किसान चौपाल में नवाज के साथ होमदत्त, मनहरण सिन्हा, राहुल वैष्णव, महेन्द्र नागपुरे, मोती सिन्हा, जयचंद ठाकुर, कमल सिन्हा, दिलीप वर्मा, नंदन वर्मा, समलिया वर्मा, बलराम वर्मा, मदन मोहन साहू, सेवकराम साहू, मोती वर्मा एवं क्षेत्र के किसान साथी उपस्थित थे।

कल आएगा किसानों के खाते में पैसा
चौपाल के दौरान ही नवाज ने किसानों को कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव से पहले जो वादा किया था वो पूरा किया है। केंद्र सरकार की अड़चनों के बावजूद 25 सौ से अधिक दाम धान का दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल सरकार किसानों के खाते में न्याय योजना की अगली किस्त भी भेजने वाली है।

किसान के काम की तारीफ
चौपाल के दौरान ही किसानों ने नवाज से कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा किए जा रहे किसान हितैषी कामों से उनको भी फायदा पहुंचा है। अगले साल से खरीदी लिमिट 20 क्विंटल करने का भी प्रभाव किसानों पर पड़ेगा।

भोज में महिलाएं भी हुई शामिल
किसान चौपाल के बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए किसानों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था। भोज में किसानों को भोजन परोसने के बाद जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने उनके साथ जमीन पर बैठकर ही भोजन भी किया। इस भोज में बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हुई। ज्ञात हो कि जिन गांव में किसान चौपाल का आयोजन हो रहा है, उन सभी जगह पर भोज भी कराया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट