राजनांदगांव

जिला मुख्यालय में संपन्न हुई बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। ब्लॉक किसान कांग्रेस राजनांदगांव की संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन के कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में श्रीकिशन खंडेलवाल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल साहू, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेंद्र दास वैष्णव भी शामिल हुए। ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू व संगठन के अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
बैठक में जिला अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं के सहारे प्रदेश की विकास को नई दिशा दी है। कृषक समुदाय आज खुशहाल है और सशक्त भी। बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ता, बिहान समूह जैसी योजनाओं को बड़ा असर है, जिसे लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को लोगों के बीच जाना है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जड़ें और मजूबत करनी है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि कांग्रेस मजबूत है। प्रदेश में हमारी सरकार की योजनाओं की चर्चा देश में हो रही है। प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ इन योजनाओं को लेकर जमीनी स्तर पर काम करना है। आने वाले दिनों में संगठनात्मक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभानी है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान जिला किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, भोजराम, चुम्मन साहू, नरेंद्रदास वैष्णव, नरेंद्र भुवाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, हेमंत साहू सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।