राजनांदगांव

विद्यार्थी 25 मई तक करा सकते हैं संस्था अथवा पाठ्यक्रम परिवर्तन
20-May-2023 2:57 PM
विद्यार्थी 25 मई तक करा  सकते हैं संस्था अथवा  पाठ्यक्रम परिवर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में संस्था अथवा पाठ्यक्रम परिवर्तन करना चाहते हंै, वह विद्यार्थी 25 मई 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 65 में स्टूडेंट आईडी के साथ उपस्थित होकर संस्था अथवा पाठ्यक्रम परिवर्तन करा सकते हैं। 

शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के संस्था एवं विषय परिवर्तन का परीक्षण कर नियमानुसार अनुमति प्रदान करने के लिए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग नवा रायपुर अटल नगर कार्यालय के राज्य छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अधिकृत किया गया है। वर्ष 2021-22 में ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी का वर्ष 2022-23 में संस्था अथवा पाठ्यक्रम परिवर्तन कराने वाले इच्छुक विद्यार्थियों का आवेदन ऑनलाईन प्रक्रिया जिला स्तर से करने के बाद राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। राज्य कार्यालय द्वारा आवेदन का नियमानुसार परीक्षण कर संस्था परिवर्तन एवं पाठ्यक्रम परिवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट