राजनांदगांव
कल हज में जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण
20-May-2023 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 मई। कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, चौकी जिले से हज यात्रा में जा रहे यात्रियों का कल 21 मई को 12 बजे से प्रशिक्षण व इस्तेबाल कार्यक्रम एबीस ग्रींस रायपुर नाका के पास आईबी ग्रुप के हाल में रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम में छग राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मो.असलम खान, महापौर हेमा देशमुख व रायपुर से आ रहे प्रशिक्षणकर्ता टीम के सदस्य मौजूूद रहेंगे। यहां पर हज यात्रा के संदर्भ में सभी नियमों व सुविधाओं के संदर्भ में उन्हें विस्तृत जानकारी दी जाएगी व शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं, हज प्रशिक्षण किट सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। छग राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी ने सभी हज पर जाने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे