राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
20-May-2023 2:52 PM
विधायक छन्नी ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

बाउंड्रीवाल निर्माण की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने क्षेत्र में दौरे के बीच विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर घोषणाएं भी की। गुरुवार को क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक शामिल हुई, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात भी की।

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलिहालमती पहुंचने पर विधायक छन्नी का पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। यहां विधायक ने कंवर समाज के पांच लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। वहीं ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने शीतला मंदिर में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए घोषणा भी की। तत्पश्चात ग्राम पंचायत जयसिंगटोला में विधायक श्रीमती साहू ने 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमिपूजन किया। ग्राम शिकारीटोला में भी 10 लाख के सामुदायिक भवन के निर्माण की आधारशीला रखी गई।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों की मांगों पर तेजी से अमल किया जा रहा है। विकास कार्यों सहित मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी निर्माण कार्यों में गति आई है। कई स्वीकृतियां मिली है। जिनका कार्य प्रगति पर है। कई कार्यों की आधारशीला रखी जा रही है और जल्द ही यह सारे काम पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि परंपरा अनुसार गांवों में मांगलिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भवन की आवश्यकता पड़ती है। सामुदायिक भवन इसके लिए उपयोगी है। इसके साथ ही इन भवनों का उपयोग अन्य सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों को भी रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन के लिए सक्रिय होना चाहिए।

इन कार्यक्रमों के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य हेमीन साहू, रामक्षत्री चंद्रवंशी, लादूराम तुमरेकी, एकनाथ सिन्हा, अमित अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास साहू, भारतलाल साहू, किशोर टेमरे, बसंती दुर्योधन साहू, कीर्तन चंद्रवंशी, दुलेसरु नेताम, प्रीतम साहू, प्यारेलाल मंडावी, चंपाबाई, प्यारेलाल, इंद्रकुमार, पीआर चंद्रवंशी, सफल सिंह चंद्रवंशी, शोभितराम कुंजाम, भागवतराम चंद्रवंशी, ईश्वरकुमार बांधे, कमलदास रात्रे, दयालसिंह चंद्रवंशी, उजालाराम गंधेल, सतरुपाबाई, महेश कुमार, फूलचंद, देशबाई, लताबाई, बिमलाबाई, कामताबाई, गणेशराम, पीलूराम चंद्रवंशी, यशवंत कुमार आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट