राजनांदगांव

अं. चौकी में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत
राजनांदगांव, 19 मई। ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत का आयोजन मितानिन समूहों द्वारा किया गया। इस आयोजन में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन मितानिन बहनों के सहारे ही हो रहा है। वे अपनी भूमिका पूरी लगन से निभा रही है। जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छन्नी साहू का मितानिनों ने स्वागत किया। उनका अभिवादन करते विधायक ने आयोजन को सराहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग विकासखंडों में यह आयोजन हो रहे हैं और मैं उनमें शामिल हुई हो। मेरा उद्देश्य है मितानिन बहनों को प्रोत्साहित करना और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त करना। आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
विधायक छन्नी साहू ने कहा कि आज ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य और उपचार को लेकर जो जागरूकता आई है, उसका बड़ा श्रेय मितानिन बहनों को जाता है। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को वे घर-घर लेकर गई है। स्वास्थ्य व प्राथमिक उपचार में मितानिनों बहनों की सबसे अहम भूमिका होती है। समय-समय पर टीकाकरण अभियान सहित जांच और सर्वे के काम उन्होंने बखूबी पूरे किए हैं। हमारी सरकार ने न सिर्फ उन्हें इसका श्रेय दिया है, बल्कि मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 22 सौ रुपए देने की घोषणा बजट में की और उन्हें लाभान्वित किया है।
आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष कुमारीबाई जुरेशिया, रोशनी साहू, जनपद सदस्य शेषवरी ध्रुर्वे, मुकेश सिन्हा, मनीष, जिला समन्वयक अंजना, आरआर धुर्वे, उर्मिला पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।