राजनांदगांव

देशी शराब के साथ तीन आरोपी पकड़ाए
18-May-2023 3:59 PM
देशी शराब के साथ तीन आरोपी पकड़ाए

अलग-अलग स्थानों में पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नियत से अधिक मात्रा में शराब रखने वाले 3 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 55 पौवा देशी शराब बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार शराब विक्रेताओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 17 मई को मुखबिर की सूचना पर म्युनिसिपल स्कूल के पीछे 8 बजे आरोपी तरूण तिवारी 41 वर्ष निवासी वार्ड नं. 26 महामाई पारा राजनांदगांव के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन एवं पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव के पास 7.55 बजे  आरोपी शुभम गुप्ता 26 साल निवासी भरकापारा वार्ड नं. 26 राजनांदगांव के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन तथा पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव के पास 7 बजे आरोपी विमल कुमार बहादुर 38 साल साकिन पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन एवं शराब बिक्री रकम 250 रुपए को जब्त किया। तीनों आरोपियों से कुल 55 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 250 रुपए जब्त किया। आरोपियों द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करना पाए जाने से तीनों आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक अप. क्र.365/23, 366/23, 367/23 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट