राजनांदगांव

प्रभारी सरपंच के खिलाफ एसपी से शिकायत
18-May-2023 1:17 PM
प्रभारी सरपंच के खिलाफ एसपी से शिकायत

 दुर्भावनापूर्ण रवैया कार्रवाई करने का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 मई।
ग्राम पंचायत ठंडार के प्रभारी सरपंच दीनबंधु जंघेल के खिलाफ  गांव के ही डोगेन्द्र जंघेल ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की।

उन्होंने शिकायत आवेदन में बताया कि वर्तमान प्रभारी सरपंच पहले उप सरपंच था, तब मैं उसके विरूद्ध अविश्वस प्रस्ताव लाया था। जिसके कारण उसका मुझसे आपसी दुर्भावना बना हुआ है। वर्तमान में वो प्रभारी सरपंच हो गया है। अब प्रभारी सरपंच आपसी दुर्भावनावश मेरे कृषि भूमि में लगे जाली तार खंभा खेत में लगे हुए थे, उसे बिना सूचना दिए उखड़वाकर ग्राम पंचायत में लाकर रख दिए हैं तथा मेरा मकान को तोडऩे की भी धमकी दिया जा रहा है तथा मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को वोट नहीं देते हो कहकर गाली-गलौज कर खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे मैं एवं मेरे परिवार के सभी लोग बहुत परेशान व भयभीत हैं। मैं या मेरे परिवार के सदस्यों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी सरपंच दिनबंधु जंघेल की होगी।

एक ही स्थान पर 2 साल में दो बार काम
ग्रामीणों ने बताया कि जहां विवाद चल रहा है, वहां रोजगार गारंटी में पिछले साल नाली खनन का काम करवाया गया था और पुन: इस साल उसी जगह पर रोजगार गारंटी का कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही शिकायतकर्ता डोंगेन्द्र ने बताया कि उसे घेरा हटाने संबंधी किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया है, बिना नोटिस बलपूर्वक उसके घेरे को हटाया गया है।

अवैध कब्जा तोडऩे प्रस्ताव पारित नहीं
 ग्राम पंचायत ठंडार के सचिव लोकेश जंघेल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में अवैध कब्जा तोडऩे का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है  और वर्तमान सरपंच ने जो काटितार और बल्ली कब्जा कर पंचायत में लाया है, उसकी जानकारी मुझे नहीं है।

नोटिस लेने से किया इन्कार
प्रभारी सरपंच दीनबन्धु जंघेल ने बताया कि जहां पर मनरेगा का काम आया है, वहीं पर काम करवाया जा रहा है। जाली तार हटाने नोटिस जारी किया गया, पर नोटिस लेने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद मनरेगा में काम कर रहे लोगों ने जाली तार और बल्ली को हटाया गया। सामने वाले ने जाली तार को ले जाने से मना कर दिया, इसलिए पंचायत प्रस्ताव बनवाकर पंचायत में रखा गया है, लेने आएगा तो तुरंत दे दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट