राजनांदगांव

नांदगांव-खैरागढ़ समेत अन्य स्थानों से चोर सपड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। कोतवाली पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी की दो दर्जन से ज्यादा बाईक बरामद की है। राजनांदगांव-खैरागढ़ समेत अन्य स्थानों से पुलिस ने दबिश देकर चोरों को मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार किया है। पेशेवर चोर गिरोह सिलसिलेवार बाजार और घरों के सामने से मोटर साइकिलें पार कर रहे थे। पुलिस को लंबे समय से चोरों की तलाश थी।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने राजनांदगांव, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगढ़ और चिखली इलाके से मोटर साइकिलें चोरी की। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने 2019 में तीन दर्जन से अधिक मोटर साइकिलें चोरों से बरामद की थी। इधर आज पुलिस ने चोर गिरोह से दो दर्जन चोरी की बाईक बरामद कर आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस उक्त चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच कर रही है।