राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 मई। किसान चौपाल मेढा में पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति बीते चार साल में सुधरी है, जो किसान चार साल पहले कर्ज लेने के लिए मजबूर होता था, वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी योजनाओं के चलते आज कर्ज बांटने की स्थिति में आ गया है। शहर के बाजार अब किसानों के भरोसे चलने लगे है। प्रदेश की उन्नति में अन्नदाताओं का अहम रोल हो गया है।
लगातार जारी किसान चौपाल का कार्यक्रम शुक्रवार को डोंगरगढ़ ब्लॉक के मेढ़ा में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों का सबसे पहले बैंक अध्यक्ष नवाज ने स्वागत किया। उसके बाद उनके साथ छत्तीसगढ़ का राज्य गीत गाया गया। चौपाल में पहुंचे किसानों को नवाज ने गन्ने की खेती का तरीका बताया। इसके साथ ही इससे होने वाले आर्थिक फायदे भी बताए। नवाज ने यह भी बताया कि अब तक जिले में सैकड़ों किसानों ने इस अभियान से जुड़कर गन्ना उत्पादन करने अपनी हामी दे दी है। चौपाल में नवाज के साथ मदन सिन्हा, देवलाल वर्मा, माधव दास, प्रमोद वैष्णव, भैरव नाथ साहू, भागी साहू, सुकलाल चंद्रवंशी, चंपालाल कवर, संतोष ठाकुर, लीलाराम कवर, मदन चंद्रवंशी, हरिचंद चंद्रवंशी, शैलेश चंद्रवंशी, धनराज वर्मा, नरसिंह वर्मा, रामचरण सिन्हा, नेमू नारंग, नरोत्तम चंद्रवंशी, सुरेश सहारे, हृदय मंडावी, जनक सिंह, लोकेश वर्मा, मोहन वर्मा, जगदीश हरिचंद पारदी, परमेश्वर साहू, राजेश सिन्हा एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
अब 20 क्विंटल धान बेच पाने की खुशी
चौपाल में शामिल होने आए एक किसान ने नवाज को बताया कि उनके गांव में 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी के निर्णय बाद से ही उत्साह का माहौल है। उसने कहा कि 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी किए जाने से किसानों के पास जो हर साल धान शेष रह जाता था, वह भी समर्थन मूल्य में बिक पाएगा। किसान ने बताया कि हर किसान को इससे आर्थिक रूप से काफी मजबूती मिलेगी।
नवाज संग किया भोज
इधर चौपाल में किसानों से गन्ने की खेती को लेकर बातचीत के बाद भोज का भी आयोजन किया गया था। दूरदराज से आए करीबन डेढ़ हजार किसानों के लिए आयोजित भोज में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने भी साथ में बैठकर उसका आनंद लिया। नवाज ने किसानों को भोजन भी परोसा।
किसानों के कहने पर कराई एफआईआर
मेढा सोसाइटी प्रबंधक द्वारा की गई धोखाधड़ी मामले में कुछ किसानों ने एफआईआर नहीं कराई थी। उन्होंने नवाज से कहा कि एफआईआर कराना चाहते हैं। ऐसे में तत्काल नवाज ने किसानों को अपने साथ लेकर डोंगरगढ़ थाना में दस्तक देकर एफआईआर दर्ज कराई। नवाज ने सख्त कार्राई करने की भी मांग थानेदार से की है।