राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 मई। अजीज पब्लिक स्कूल के टीचर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन एबीस ग्रीन में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की विभिन्न ब्रांचों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए सत्र से पूर्व प्राचार्य व अध्यापकों में आपसी संवाद करना था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय द्वारा संचालित नियमावली, विद्यालय के संस्थापक बहादुर अली के शिक्षा को लेकर उनके लक्ष्य व अभिरुचि से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराना था।
विद्यालय में सभी कार्य सुचारू रूप से चल सके, इसलिए विद्यालय में कोर टीम का गठन किया गया। इस कोर टीम में सात सदस्य रहेंगे। जिसमें विद्यालय की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तनाज अजीज, सीमा वीरकर, शबनम अलबी, इंदामरा शाला के प्रधानाचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर, श्वेता उपाध्याय, शिवम यादव, हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा गठित कोर टीम द्वारा शाला विकास कार्यों में शिक्षकों की भूमिका, कत्र्तव्य, अधिकार एवं सहयोग को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यालय में छात्रों की नामांकन प्रक्रिया, अभिभावकों और छात्रों के दायित्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न विषयों जैसे शिक्षकों की वेशभूषा, पढ़ाने के तरीके, नई तकनीकी को अपनाने पर चर्चा की गई।